देवघर: RSS समन्वय बैठक में जिले के 1.25 लाख परिवारों तक आमंत्रण भेजने का निर्णय

1 min read

Deoghar: रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में समन्वय बैठक संघ भवन विलियम्स टाउन में आयोजित की गई. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,  विद्या भारती, अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ, संस्कृत भारती, क्रीड़ा भारती,आरोग्य भारती, सेवा भारती, संस्कार भारती, किसान संघ, मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, भाजपा सहित संघ के 21 विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के स्वयंसेवक उपस्थित थे. विदित हो कि तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को करोडों हिंदूवों के सपने को साकार करते हुए रामलला को अपार जन सहयोग से निर्मित भव्य मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाना है. बैठक की शुरुआत विभाग संघचालक डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला संघचालक गणेश लाल वर्णवाल, विभाग प्रचारक विगेन्द्र जी तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख  मनोज चन्द्रवंशी, विहिप के जिला कार्यध्यक्ष डॉ गोपाल की शरण द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया गया. मौके जिला संघचालक द्वारा वृत प्रतिवेदन के पश्चात प्रांतीय पदाधिकारी मनोज चन्द्रवंशी द्वारा विषय प्रवेश कराया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि 14 वर्ष के वनवास के पश्चात जब प्रभु राम अयोधया लौटे थे तो उस उपलक्ष्य में दीपावली मनाई जाती है. अब लम्बे इंतजार के बाद अब प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में सुशोभित होने जा रहे हैं. इस पुण्य अवसर पर हर हिन्दू परिवार को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से आमंत्रण  कलश तथा अक्षत आया है. जिसे हर परिवार तक पहुंचना है. उक्त तिथि को हर हिन्दू परिवार को पर्व के रूप में मनाना है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी हिंदूवों को अपने आसपास के मंदिरों को राम मन्दिर का स्वरूप समझकर उसे सजाना है तथा भजन, रामनाम संकीर्तन का कार्यक्रम करना है. विभाग प्रचारक विगेंद्र जी द्वारा सामाजिक समस्याओं पर बौद्धिक के पश्चात कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए योजना बनाई गई. जिसमें जिले के 194 पंचायतों के 1.25 लाख परिवारों तक आमंत्रण भेजने का लक्ष्य लिया गया. इसके लिए  सभी 10 खण्डों तथा 2 नगरों के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष को संयोजक तथा खण्ड व नगर कार्यवाह को सह संयोजक का प्रभार देते हुए उन्हें कलश व आमंत्रण पत्रक भव्य मंदिर की तसवीर और अक्षत सौंपा गया. जिसे लेकर स्वयंसेवकों को घर घर पहुंचना है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours