धनबाद के नए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने किया पदभार ग्रहण

1 min read

Dhanbad: धनबाद के नए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन (Hrudeep P.Janardhanan)  सोमवार को बरवाअड्डा स्थित नए समाहरणालय में पद ग्रहण किया. पद ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि धनबाद में यह उनकी दूसरी पारी है. 7 साल पहले भी यहां ग्रामीण एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं. 7 साल के अंदर धनबाद में बहुत कुछ बदलाव भी हुए हैं. उनकी पहली प्राथमिकता धनबाद की विधि व्यवस्था को ठीक करने है. वहीं कुछ समय से ऑर्गेनाइज्ड क्राईम, एक्सटॉर्शन के मामले काफी ज्यादा बड़े हैं. उसको काबू में करने की और कार्य भी की जाएगी. उन्होने बताया कि पहले भी ग्रामीण एसपी के रूप में उन्होने जन सहयोग समिति का गठन किया था. अब पुन: रिवाइव कर, हर थाने के पुलिस के साथ महीने में दो बार जन सहयोग समिति की बैठक की जाएगी एवं जनता का सुझाव लेंगे समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति तय करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव है. फ्री एंड फेयर इलेक्शन करवाना एसपी जनार्दन की पहली प्रायोरिटी है. वहीं व्यापारी वर्ग एवं डॉक्टर को मिल रही धमकी को लेकर भी उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइज्ड क्राईम के निराकरण के लिए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जनता एवं सारे स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान को लेकर बातचीत की जाएगी जनता के सुझाव लिए जाएंगे और जो भी सही स्टेप होगा उसे लिया जाएगा. ऑर्गेनाइज्ड क्राईम को जड़ से खत्म करने के लिए धनबाद पुलिस अपना शत प्रतिशत देगी.
बता दें कि ह्रदीप पी. जनार्धन 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. और इससे पहले 2016 में धनबाद के ग्रामीण एसपी के रूप में भी कार्य किया है. वहीं धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को अब दुमका के डीआईजी बन गए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours