धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर महिलाओं ने दिया धरना, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

1 min read

Dhanbad: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को सुदामडीह थाना क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने धरना दिया. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनलोगो का कहना था कि पुलिस की शिथिलता के कारण धनबाद और आसपास इलाकों में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. पुलिस के द्वारा मुकदमा होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती. पुलिस प्रशासन कान खोलकर सुन ले, अब ऐसा नहीं चलेगा. महिलाएं जग गई है. इस एकदिवसीय धरना से भी पुलिस की नींद नहीं टूटी तो वह आमरण अनशन करने से भी परहेज नहीं करेंगी. बता दें कि धरने पर बैठी महिलाओं ने आरोप लगाया कि 11 सितंबर को राघवेंद्र कुमार पांडे एवं महेश कुमार सिंह ने मारपीट की. जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी. इसके बाद पहले तो थाना वाले मुकदमा लेने से परहेज कर रहे थे लेकिन बाद में बलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के डेढ़ माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. महिलाओं के निशाने पर सिंदरी के डीएसपी थे. महिलाओं ने यह कहकर कर अपना धरना खत्म किया कि 15 दिनों के भीतर अगर जिला और पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो 18 दिसंबर से रणधीर वर्मा चौक पर महिलाएं आमरण अनशन को बाध्य होंगी.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours