धनबाद में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों का प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया जायजा

1 min read

Dhanbad : उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल हजारीबाग प्रमण्डलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को आइआइटी आइएसएम में उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने आइआइटी आइएसएम के सभागार सहित जिन स्थलों पर उपराष्ट्रपति का भ्रमण निर्धारित है उस जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीसी वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

 

इससे पहले उन्होंने धनबाद जिले का भ्रमण किया. इस दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन सहित सभी एआरओ व एईआरओ के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्याे के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने धनबाद जिले के सभी छः विधान सभा में 27 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्राप्त 1,33,784 प्रपत्र – 06, 07 एवं 08 को समय पर निष्पादन करने के लिए अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर लगाने, एआरओ व एईआरओ को इसकी लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया.
प्रमण्डलीय आयुक्त-सह-मतदाता सूची प्रेक्षक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग ने 40-धनबाद विधान सभा, 38-सिन्दरी विधान सभा एवं 42-टुण्डी विधान सभा के कुछ मतदान केन्द्रों के बीएलओ द्वारा एसएसआर-24 से संबंधित किये गए कार्यो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला एवं संबंधित विधान सभा के ईआरओ और एईआरओ भी उपस्थित थे. वहीं बैठक से पूर्व सर्किट हाउस में प्रमण्डलीय आयुक्त-सह-मतदाता सूची प्रेक्षक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours