धनबाद में 21 जोड़ों ने एक मंच पर किया निकाह कबूल

1 min read

Dhanbad: “एक निकाह ऐसा भी” इसी स्लोगन के साथ केंदुआ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 21 जोड़े एक दूजे के हुए. आयोजकों द्वारा हज़ारों मेहमानों और बारातियों का भव्य तरीके से स्वागत हुआ और उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई थी.

फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम ख्वाजा के अनुसार तमाम जोड़ों को दीवान, अलमारी, फ्रीज, सिलाई मशीन, बक्सा, टेबल, कुर्सी, मिक्सर, घड़ी, पंखा, बर्तन सेट, बिस्तर सहित घर गृहस्ती के सारे सामान देकर विदाई दी गई. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव मौलाना आबिद रजा फैजी ने कहा कि यह फाउंडेशन हर साल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती है और आगामी नवंबर 2024 मे भी ठीक इसी तरह विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा.
मुख्य अतिथि के रूप मे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, मन्नान मालिक सहित अन्य उपस्थित हुए. सभी ने फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा नेक काम हर जिला हर प्रखंड में होना चाहिए, सभी को मेरी बधाई एवं शुभकामनाएं है.
इस अवसर पर विशेष रूप से हाजी ज़मीर आरिफ, निसार आलम, शाहनवाज खान, साहिर खान, सोहराब अंसारी, राशिद रजा अंसारी, संतोष सिंह, शादाब आलम, मासूम खान, अशफाक आलम आदि के एलावे कई दरगाह के सूफी संत और उलमा ए केराम व कई दलों के नेता एवं अनेकों प्रशासनिक अधिकारी सहित हज़ारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के सदस्य मो. जमील, मंजर अंसारी, मुमताज आलम, जावेद अंसारी, समाजसेवी मुनव्वर हुसैन, गुलाम अहमद रजा उर्फ राजन, मो. कलामुद्दीन, मो. निजाम, मिस्टर, शमशाद, बदरुद्दीन, सनाउल, वकार एवं केंदुआ नंबर 4 के सैकड़ों नौजवानों की सराहनीय भूमिका रही.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours