Khunti: सोमवार को नीदरलैंड की एचसी ब्लूमेंडॉल महिला हॉकी क्लब की सदस्यों ने खूंटी जिले के छह विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामवासियों ने और पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया. स्वागत नृत्य और गायन के बाद खिलाड़ियों ने गांव की संस्कृति को भी नजदीक से देखा. इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने बच्चों को हॉकी की बारीकियों से भी अवगत कराया. कलेक्टिव्स फॉर इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड इनिशिएटिव्स खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों के हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. यह तीन दिवसीय आयोजन 31 जनवरी से खूंटी में शुरू हुआ और 2 फरवरी 2025 तक चलेगा.
इस विशेष कार्यक्रम में नीदरलैंड की प्रतिष्ठित बोवेलेंडर फाउंडेशन के सीईओ, ओलिंपियन फ्लोरिस बोवेलेंडर, अपने फाउंडेशन के सदस्यों के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने सिनी के हॉकी कार्यक्रम को 170 हॉकी स्टिक्स और अन्य गियर डोनेट किए.
गांवों में सांस्कृतिक और हॉकी संवाद
31 जनवरी को नीदरलैंड की टीम के छह समूहों को विभिन्न गाँवों डिगरी, खातंगा, घाघरा, गांगीरा, ममरला और उयूर में भेजा गया. वहां उन्होंने स्थानीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उनकी संस्कृति, रहन-सहन और खानपान को समझा. इसके साथ ही, उन्होंने सीनी के लखपति किसान कार्यक्रम की कार्यप्रणाली को भी जाना.
टीमों ने गांव के बच्चों के साथ हॉकी का अभ्यास किया और उन्हें खेल की बारीकियों से अवगत कराया. साथ ही, बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए, जिससे उनमें खेल के प्रति नई प्रेरणा जगी. नीदरलैंड से आये स्टेला, सदस्य, एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब (महिला), ने कहा कि हमारे लिए ये बेहद खास अनुभव रहा. जिस आत्मीयता से ग्रामवासियों ने हमारा स्वागत किया और हमसे मिले, वो हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा.
हॉकी प्रशिक्षण और मैत्रीपूर्ण मैच
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान, नीदरलैंड के हॉकी खिलाड़ी खूंटी के जमीनी स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. इसके अलावा, खूंटी जिले के क्षेत्रीय विकास केंद्रों और राज्य खेल छात्रावास के खिलाड़ियों को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
मुख्य आकर्षण
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण एक फरवरी को बिरसा मुंडा स्टेडियम, खूंटी में होने वाला मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच होगा. यह मुकाबला एचसी ब्लोमेन्डाल क्लब (महिला), नीदरलैंड और हॉकी झारखंड इलेवन (महिला) के बीच खेला जाएगा. यह मैच सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा.
उमेश राणा, हॉकी कार्यक्रम अधिकारी, सिनी ने सभी हॉकी प्रेमियों अपील की है कि वे खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अवश्य भाग लें.
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन
इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड के युवा और महत्वाकांक्षी हॉकी खिलाड़ियों को प्रेरित करना है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से मिलने और उनके अनुभवों से सीखने का यह अवसर खिलाड़ियों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय स्तर पर हॉकी की संभावनाओं को भी मजबूत करेगा.