नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में 4 दिसम्बर तक दिखेगा देश के टॉप साइकिलिस्ट प्लेयर्स का जलवा

1 min read

Ranchi: खेलगांव, रांची स्थित साइकिलिंग वेलोड्रम में 30 नवंबर से 4 दिसम्बर तक देश के टॉप साइकिलिस्ट प्लेयर्स का जलवा देखने को मिलेगा. इस संबंध में बुधवार को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जेनरल सरदार मनींदर पाल सिंह ने वेलोड्रम परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 30 नवंबर को खेलगांव में 75वीं सीनियर, 52वां जूनियर और 38वां सब जूनियर (महिला, पुरुष, बालक, बालिका) चैंपियनशिप शुरू होगा. इससे पहले यह प्रतियोगिता गुवाहाटी (असम) में 2022 में आयोजित की गई थी जिसमें ओवर आल महाराष्ट्र चैंपियन बना था. रांची में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में देश भर की टीमों के अलावा रेलवे और सर्विसेज की टीम भी भाग ले रही है. प्लेयर्स और आफिशियल सहित 630 लोग इस चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हैं. प्लेयर्स में 224 महिला खिलाड़ी भी हैं. प्रावधानों के मुताबिक नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में जितने प्लेयर्स और अन्य होने चाहिए, उसके मुताबिक शत प्रतिशत लोगों की भागीदारी हो रही है. प्रतियोगिता में तकरीबन 240 मेडल दांव पर हैं. इस चैंपियनशिप में देश भर के अव्वल दर्जे के साइकिलिस्ट भी शामिल हो रहे हैं. इसका लाभ यहाँ प्रतियोगिता में दूसरे खिलाड़ियों को भी मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड साइकिलिंग संघ के शैलेंद्र पाठक, सुरजीत कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ के शिवेंद्र दुबे सहित अन्य भी उपस्थित थे.

नेशनल गेम्स के बाद बड़ा आयोजन

शैलेंद्र पाठक ने मौके पर बताया कि रांची में 2011 में आयोजित नेशनल गेम्स के बाद राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग की यह बड़ी प्रतियोगिता है. इसमें शामिल होने को देश भर के खिलाड़ी आ चुके हैं जिन्हें झारखंड कला मंदिर और खेलगांव परिसर के डॉरमेट्री में ठहराया गया है. देश भर के मशहूर खिलाड़ियों के बीच चैंपियनशिप में शामिल होने से झारखंड के खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा. साइकिलिंग को लेकर एक नये तरह के माहौल बनाने में भी मदद मिलेगी. श्री पाठक के मुताबिक 30 नवंबर को खेल मंत्री औपचारिक रूप से चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे. चार नवंबर तक इस प्रतियोगिता के तहत अलग अलग इवेंट्स के मैच सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएंगे. प्रतियोगिता में दर्शकों के लिए इंट्री फ्री है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours