पंजाब में बहुमंजिला फैक्टरी ढही, एक व्यक्ति की मौत

Punjab: पंजाब के लुधियाना में बहुमंजिला फैक्टरी की इमारत ढह गई, जिसके बाद मलबे में दबकर एक शख्स की मौत हो गई. अभी तक मलबे से 7 लोगों को निकाला जा चुका है. इन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ और लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम राहत-बचाव के काम में जुटी हुई है. लुधियाना के ‘फोकल प्वाइंट’ इलाके में शनिवार देर शाम ये हादसा एक कपड़ा फैक्टरी की बहुमंजिला इमारत में हुआ.

एनडीआरएफ टीम के अधिकारियों ने बताया कि मलबे में फंसे 7 मजदूरों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीम ने बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इन मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है. मृतक श्रमिक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मलबे में अभी कोई फंसा है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है.

उन्होंने बताया कि एक श्रमिक को पहले ही बचा लिया गया था और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम ‘फोकल प्वाइंट’ के फेज-8 इलाके में घटी. शुरुआत में जानकारी मिली थी कि मलबे में सात कार्मिक फंसे हुए थे.

एक चश्मदीद के अनुसार ,इस इमारत के ढहने से पहले जोरदार आवास सुनायी दी. एनडीआरएफ की दो टीम, पुलिस, अग्निशमन विभाग और फैक्टरी के विभाग एवं नगर निगम की अन्य टीम बचाव अभियान में जुटी हुई हैं.  राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फंसे हुए श्रमिकों को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बचाव अभियान के पूरा होने तक मौके पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं. उनके अनुसार, नगर निगम और अग्निशमन विभाग को भी वहां चौबीसों घंटे अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

You May Also Like

More From Author