पलामू: भाजपा महिला मोर्चा ने छहमुहान पर फूंका सीएम का पुतला, रक्षक को बताया भक्षक

1 min read

Palamu: पलामू समेत पूरे राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अपराध, बलात्कार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की जिला इकाई ने स्थानीय छहमुहान पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष सीटू गुप्ता ने किया. पुतला दहन करते हुए महिला नेत्रियों ने जमकर नारेबाजी की. मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की भ्रष्ट हेमंत सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं. प्रत्येक दिन प्रदेश के किसी न किसी शहर या गांव में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुष्कर्म, गैंगरेप, हत्या की घटनाएं होती आ रही है. सरेआम अपराधी बिना भय के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरूवार को ही मेदिनीनगर में महिला के साथ सामूहिक रेप की घटना घटी है. रक्षक ही भक्षक बनकर अपराधियांे वाला काम कर रहे हैं. इस घटना की जितनी भी भर्त्सना एवं निंदा की जाए कम है. प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की गिरती विधि व्यवस्था से लोगों में असुरक्षा की भावना है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं चिंताजनक है. निकम्मी, भ्रष्ट हेमंत सरकार सोई हुई है. शहर में दिन के उजाले में महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना ने झकझोर दिया है.
रेणुका पांडे ने कहा कि बीमार महिला शहर में इलाज कराने आती है और उसके साथ घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में दुष्कर्म हो जाना सरकार और प्रशासन को चुनौती देना है. पुतला दहन कार्यक्रम में सरिता सिन्हा, रेखा देवी, राजलक्ष्मी तिवारी, अनुप्रिया पांडे सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours