पलामू: शहीद जवान सुकन की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

1 min read

Palamu: पलामू के सीमावर्ती चतरा जिले के बेरियो थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन टीपीसी के साथ हुई मुठभेड़ में बुंधवार को शहीद जवान 30 वर्षीय सुकन राम का पार्थिव शव जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ओझापतरा घर पर गुरूवार की शाम पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरा तरहसी गम में डूब गया है. तिरंगे में लिपटे जवान के शव की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. हर कोई पार्थिव शव का दीदार करना चाह रहा था. इस दौरान भारत माता की जय, शहीद सुकन अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहे, सुकन तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए गए.
शहीद का पार्थिव शव दोपहर बाद शाम करीब 4.30 बजे बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ से होते हुए सगालीम से तरहसी पहुंचा. शव आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग दोपहर से सुकन के तरहसी स्थित पुराने घर पर जुटे हुए थे. ताबूद में बंद पार्थिव शव लेकर पुलिसकर्मी जैसे ही शहीद के घर पहुंचे, लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर किसी की आंखें नम थी. सुकन के साथी रोते बिलखते उसे याद कर रहे थे.
दरवाजे पर भी शव को अंतिम सलामी दी गई. सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक टूटी, तरहसी के थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान, लेस्लीगंज के बिट्टू कुमार, पांकी के उपेन्द्र नारायण सिंह ने पुष्प चक्र पार्थिव शव पर डाला और सलामी दी. बाद में शहीद के घर से 500 मीटर दूर अमानत नदी तट तक अंतिम यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. यहां राजकीय सम्म्मान के साथ शहीद जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया. एकलौते पुत्र कार्तिक के सहयोग से पिता अमरजीत पासवान ने मुखाग्नि दी.
अंतिम यात्रा में अन्य लोगों के अलावा पांकी के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू, तरहसी के मुखिया पंकज सिंह, 20 सूत्री सदस्य व उदयपुरा वन के मुखिया महेंद्र पासवान, पूर्व विधायक प्रत्याशी मुमताज अहमद खान, भाजपा नेत्री लवली गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी संजय चंद्रवंशी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, दिलीप पांडे आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours