पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को मिलेगी सहायता, व्यवसाय बढ़ेगा: संजय सेठ

1 min read

Ranchi : भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन होटल मैपलवुड, रांची के सभागार में मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी कराना है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. उन्होंने सभा में उपस्थित सभी हितधारकों से अपने स्तर के कार्य से संबंधित कार्यकलापों को अच्छी तरह से समझने के लिए इस कार्यशाला का लाभ लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, इंद्रजीत यादव एमएसएमई विकास कार्यालय रांची ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हो रहे आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया, विभिन्न स्तर पर सत्यापित करने की प्रक्रिया एवं इसमें आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करनी है ताकि इस योजना का क्रियान्वयन झारखण्ड राज्य में सुचारू रूप से किया जा सके.

ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता: शशि रंजन

उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएम लघु कुटीर उद्योग झारखंड सरकार शशि रंजन ने कहा कि इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता है जिससे ज्यादा से ज्यादा विश्वकर्माओं को इस योजना का लाभ दिलवाया जा सके. उन्होंने सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र लिख कर द्वितीय स्तर के सत्यापन की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया. बीके सिंघा, क्षेत्रीय निदेशक/कार्यालय प्रमुख, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, भारत सरकार, रांचीने बताया कि दुमका जिले में प्रथम बैच का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है. उप महाप्रबंधक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति रांची जगदीश माधव ने कहा कि ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन सुविधा के बारे में बताया कि पहले चरण में 1 लाख रुपये का कोलैटरल फ्री लोन दिया जायेगा जिसे 18 महीने में चुकाना है एवं द्वितीय चरण में 2 लाख का कोलैटरल फ्री लोन दिया जायेगा जिसे 30 महीने में चुकाना होगा, जिस पर 5 प्रतिशत का सब्सिडाइज्ड ब्याज दर देय होगा.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours