पीएम सूर्य घर योजना: काशी में 25 हजार घरों की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत

1 min read

Kashi: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ता जुड़ रहे हैं. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम यानी डिस्कॉम में पांच लाख और वाराणसी में 25 हजार घरों की छतों पर इसके तहत सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल 10 किलोवाट क्षमता तक के प्लांट के लिए टेक्निकल फिजिबिलिटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. बिजली निगम का कहना है कि इससे बिजली बिल में भी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें- 

योजना के तहत डिस्कॉम में 26,884 एवं वाराणसी में 13,008 प्रोजेक्ट की टेक्निकल फिजिबिलिटी अनुमोदित की जा चुकी है. अब तक वाराणसी में कुल 3685 किलोवॉट क्षमता का सोलर रूफटॉप स्थापित किया जा चुका है. इससे प्रतिदिन औसत 14.740 युनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. प्रति किलोवाट 45,000 रुपये सब्सिडी दी जाती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours