प्रिंस खान ने सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक से एक करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

1 min read

Dhanbad: प्रिंस खान के नाम से एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. ताजा मामला बरवाअड्डा स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम का है जहां प्रिंस खान ने सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक को धमकी भरा मैसेज किया है. मैसेज द्वारा एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई है और नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि 2 दिन पहले मोबाइल का व्हाट्सएप खोला तो देखा की धमकी भरे मैसेज आए हुए हैं इसके बाद तुरंत स्थानीय थाना सहित पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की गई. पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि विगत 20 वर्षों से डॉक्टर सर्वमंगला यहां के गरीब और पैसे के अभाव में इलाज नहीं करने वाले लोगों को निस्वार्थ सेवा दे रही है इसके बाद इस तरह के रंगदारी को लेकर धमकी भरे मैसेज आना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने इसकी सूचना SSP संजीव कुमार और आईएमए के अध्यक्ष को भी दिया है लेकिन दिमागी तौर पर वह भयभीत है और दहशत में है उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसी तरह से धमकी आते रहेंगे तो नर्सिंग होम बंद कर मरीजों की सेवा करना बंद कर देंगे. हालांकि एसएसपी संजीव कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी पुलिस उनके सुरक्षा के लिए तत्पर है. लेकिन जिस तरह से प्रिंस खान के धमकी भरें मैसेज आ रहे हैं ऐसे में लोगों में दहशत है इससे पूर्व भी प्रिंस खान द्वारा डॉक्टर समीर कुमार को धमकी भरे मैसेज देने के मामले आए थे. जिसके बाद पूरा आईएमए एकजुट हुआ था और कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद कईयों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था एक बार फिर चिकित्सक को धमकी देने से पूरा समाज आहत है. ज्ञात रहें कि यह धमकी और रंगदारी भरे मैसेज का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दफ़ा धनबाद के व्यवसाईयों के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है. प्रिंस खान के नाम से कई बार मोबाइल पर रंगदारी मांगी गई जबकि पर्ची के द्वारा भी धमकी देकर रंगदारी मांगी गई. इधर हाल में बैंक मोड के व्यवसाई को गोली मार दी गई थी और इसके बाद पुलिस ने धड़पकड़ शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours