फतेहगढ़ साहिब सरहिंद में बड़ा हादसा, दो मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन टकराई, पायलट समेत कई घायल

1 min read

Fatehgarh: फतेहगढ़ साहिब में बड़ा हादसा हुआ है. सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर माधोपुर चौकी नजदीक रविवार तड़के करीब 3:30 रेल हादसा हुआ है. यहां दो गाड़ियों की टक्कर हो गई. एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी भी लपेटे में आई.

हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए. इनकी पहचान सहारनपुर यूपी के विकास कुमार (37) और हिमांशु कुमार (31) के तौर पर हुई है. इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया.

सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में मौजूद डॉक्टर इवेनप्रीत कौर ने बताया कि विकास कुमार के सिर में हेड इंजरी आई है. हिमांशु की पीठ पर इंजरी है, हालत गंभीर है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ. यहां पहले से कोयले से लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं. एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया.

हादसे में मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं. जैसे ही पैसेंजर गाड़ी की टक्कर हुई तो इसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में दो लोको पायलट घायल हुए हैं.  दूसरी तरफ अंबाला से लुधियाना अप लाइन बिलकुल ठप हो गई है. अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours