बंगाल: पंचायत चुनाव में फिर हिंसा, टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Kolkata: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में कुछ ही दिन बचे रह गए हैं, लेकिन हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात दक्षिण 24 परगना में पंचायत चुनाव को लेकर ही एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. वह फायरिंग के बाद बसंती इलाके फुल मलंचा गांव के पास गंभीर अवस्था में पाया गया था.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जियारुल मोल्ला (42) के रूप में हुई है. वह बसंती थाना क्षेत्र के फुल मलंचा गांव में एक सड़क के किनारे गोली से घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया. इसी हालत में उठाकर उसे कैनिंग सब-डिवीजन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार का दावा है कि जियारुल युवा तृणमूल कांग्रेस का सदस्य था, यही वजह है कि उसे अक्सर धमकी दी जाती थी. उनका दावा है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते जियारुल की हत्या की गई है.

एसडीपीओ दीपांकर दास ने कहा कि शनिवार रात करीब 10 बजे जियारुल मोल्ला नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमने उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसमें मामले में आगे की जांच की जाएगी.

You May Also Like

More From Author