Patna : 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम मांग को लेकर पप्पू यादव की ओर से रविवार को बिहार बंद का आहवान किया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जिलों में बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है. कई जगहों पर पप्पू यादव के समर्थक बंद कराने का प्रयास कर रहे है. इसी बीच गया में सड़क पर उतरे. इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया, साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई
सुपौल जिला मुख्यालय में जन अधिकार पार्टी (लो.) के बैनर तले पप्पू यादव के समर्थक व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बिहार बंद को सफल बनाने के लिए शहर की दुकानों को बंद करवाया और रोड मार्च कर जमकर प्रदर्शन किया है.
पप्पू यादव के द्वारा आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पटना की सड़कों पर उनके समर्थक उतरे हैं. अशोक राजपथ, इनकम टैक्स गोलंबर और इनकमटैक्स गोलंबर पर बंद कराने के लिए समर्थक उतरे हैं.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कटिहार में बंदी का हल्का असर ही दिखा है. शहर में शहीद चौक किया जाम, गेड़ाबाड़ी में एनएच जाम करके प्रदर्शन किया.