बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 29 जनवरी के बेरमो अनुमंडल बंद का माकपा-भाकपा ने किया समर्थन

1 min read

Bermo: बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो को जिला बनाओ की मांग को लेकर विगत् 52 दिनों से अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अनिश्चित कालीन धरना का कार्यक्रम जारी है.आंदोलन की कड़ी में 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान किया गया है.बंद को माकपा ने भी अपना समर्थन दिया है.बंद के समर्थन को लेकर शुक्रवार को माकपा कमिटि के सदस्यों की शुक्रवार को एक आपात बैठक अख्तर खान की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल स्थित सीसीएल के फेज दो कार्यालय में की.

बैठक में 29 जनवरी को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आहूत बेरमो अनुमंडल के बंद को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया.बैठक में माकपा नेताओं ने कहा कि बंद को प्रायः सभी राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं और आम जनों में यह समझ बन चुकी है कि बेरमो को जिला बनाए जाने से इस इलाके की समस्याओं का समाधान होगा.उग्रवाद प्रभावित होने के कारण प्रशासन को भी विकास का काम करने में सहुलियत होगी,वहीं आम जनां के लिए भी जिला मुख्यालय नजदीक हो जाने से सहुलियत होगी.

बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव सह राज्य कमिटि सदस्य भागीरथ शर्मा,जिला कमिटी सदस्य राकेश कुमार और अख्तर खान शामिल थे.इसके पूर्व तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय में धरना पर बैठे आंदोलनकारियों से भाकपा का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर 29 जनवरी के बेरमो बंद का समर्थन देने की घोषणा की.

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक से अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह, राज्य परिषद सदस्य आफताब आलम खान, शाहजहां जिला परिषद सदस्य, अंचल परिषद रामेंश्वर साव, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव ने मुलाकात कर बंद का पूर्ण समर्थन किया.

भाकपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल आफताब आलम,बेरमो अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह,मो शाहजहां,रामेश्वर साव सभी ने एक स्वर से कहा कि हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क पर उतरकर पूरी तरह से बंद करने का कार्य करेंगे.रामेश्वर साव ने कहा कि बेरमो अनुमंडल की कुल आबादी 16 लाख है और बेरमो जिला बनने की पूरी अर्हता रखता है.उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि बेरमो को जल्द जिला का दर्जा मिले.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours