Ranchi: बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, रांची में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जेएसएसपीएस ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले और उत्कृष्ट योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ कोच, सर्वश्रेष्ठ कैडेट और सर्वश्रेष्ठ संविदा कर्मचारी को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए गए. इससे पहले 26 जनवरी को जेएसएसपीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया. इस दौरान अरुण कुमार (संयुक्त सचिव, खेल विभाग), एस.एस लाल (महाप्रबंधक, सी.सी.एल), जेएसएसपीएस के सीईओ गिरीश कुमार राठौड़ एवं एल .एम. सी के सदस्य भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान हुआ.
इसके पश्चात, जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया. सबसे आकर्षक प्रस्तुति जेएसएसपीएस के कैडेट्स द्वारा दी गई. इस दौरान 11 खेल विधाओं की झांकी रही, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इन झांकियों के माध्यम से विभिन्न खेलों की महत्ता, प्रशिक्षण और उपलब्धियों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया.