बैंक पेंशनर 4 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर में करेंगे धरना-प्रदर्शन

1 min read

Ranchi : ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर एंड रिटायर एसोसिएशन के बैनर तले व बैंक पेंशनर 4 फरवरी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नई दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना-प्रदर्शन करेंगे. संघ के महासचिव एस हरन प्रसाद सिंह ने बताया कि 1986 से पेंशन संशोधन नहीं होने की वजह से पेंशनर काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि 1986 में पेंशन इस शर्त पर शुरू की गयी थी कि पेंशन अपडेशन सहित सभी शर्तें आरबीआइ पेंशन योजना की तर्ज पर होगी. हालांकि पेंशन समझौता 29 अक्टूबर 1993 को हुआ था, लेकिन यह 1.1.1986 से लागू हुआ. क्योंकि रिजर्व बैंक में पेंशन 1.1.1986 से ही लागू की गयी. 1987 तक पेंशन भी आरबीआई लाइन पर ही अपडेट पर की गयी थी. उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई स्कीम में 31.10.2017 तक पेंशन संशोधित किया जा चुका है, लेकिन अन्य बैंकों में नहीं हुआ, जिसके कारण 7.7 लाख बैंक पेंशनर्स में घोर-निराशा है. इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृत लोगों को पेंशन विकल्प का आखिरी मौका देने, वहीं एक नवंबर 2012 से 31.10.2027 तक मूल वेतन का 7.75 से 27 प्रतिशत तक काट कर इसे स्पेशल एलाउंस बना देने और इसे पेंशन गणना के लिए अमान्य कर देने पर भी पेंशनरों में नाराजगी है, क्योंकि इस हर महीने हजारों रुपये वेतन से कट कर कम मिल रहे हैं. धरना कार्यक्रम में बीएमएस के राष्ट्रीय सचिव गिरिश चंद्र आर्य मुख्य अतिथि होंगे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours