बोकारो थर्मल में ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में ऑटो पलटने से 16 स्कूली बच्चे घायल, दो गंभीरावस्था में घायल बच्चे बोकारो रेफर

1 min read

Bermo : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी के समीप बोकारो थर्मल-कंजकिरो मुख्य सड़क पर मंगलवार की दोपहर लगभग चार बजे एक बाइक एवं स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर के कारण ऑटो पलटने से उस पर सवार 16 स्कूली बच्चे घायल हो गये. आधा दर्जन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. ऑटो में सवार सभी बच्चे बोकारो थर्मल स्थित संत पॉल मॉर्डन, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग तथा कार्मेल स्कूल के थे और सभी स्कूल से छुट्टी के बाद प्रत्येक दिन की ही तरह अपने ऑटो से कंजकिरो,कोरियाबेड़ा,गोवारडीह घर जा रही थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपरोक्त तीनों स्कूल से छुट्टी के बाद कंजकिरो गोवारडीह निवासी ऑटो चालक कारु रजक सभी को लेकर अपने ऑटो जेएच 09एडब्ल्यू 1694 से कंजकिरो जा रहा था. गोविंदपुर सीसीएल माइनस कॉलोनी के समीप जैसे ही ऑटो पहुंचा गोविंदपुर सीसीएल कॉलोनी निवासी राहुल कुमार तेज गति से हीरो स्पलेंडर बाइक नंबर जेएच 02पी-7254 तेज गति से लेकर निकला और मेन रोड पर आकर जा रहे ऑटो को टक्कर मारी दी. बाइक और मोटर साइकिल की टक्कर से ऑटो पलटने से 16 छात्र एवं छात्रा बुरी तरह से घायल हो गए. ऑटो पर संत पॉल मार्डन स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं को लेकर कार्मेल स्कूल से 2 और इंडियन स्कूल से तीन बच्चों को लेकर कंजकिरो जा रहा था. ऑटो पलटने और बच्चों को घायल देखकर राहगीरों ने सभी घायल बच्चों को स्थानीय डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया. बाद में घायल बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई. घटना की जानकारी होने पर बोकारो थर्मल की पुलिस घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली. पुलिस डीवीसी हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टरों को घायल बच्चों का तत्काल इलाज करने को कहा. घायल दो बच्चों को बेहतर ईलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है. बाकी बच्चों को डीवीसी हॉस्पिटल में ही इलाज कर घर भेज दिया गया है. बोकारो थर्मल पुलिस ने ऑटो और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना की जानकारी पाकर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, पूर्व पंसस रामलखन महतो,आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम सहित कई गणमान्य लोग घटनास्थल और हॉस्पिटल पहुंच घायलों के इलाज में मदद करवाई. घायलों में संत पॉल मार्डन स्कूल का हर्ष राज तुरी,वंशिका कुमारी, सूचित अग्रवाल सहित अन्य बच्चे शामिल हैं. सूचित अग्रवाल सहित एक अन्य को बोकारो रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours