बोकारो थर्मल में फ्लाई ऐश पाइप की मरम्मती के बाद छाई बहाव पर लगी रोक

1 min read

Bermo: बेरमो अनुमंडल के ताप विद्युत नगरी बोकारो थर्मल में डीवीसी के पावर प्लांट से नूरी नगर के ऐश पौंड को जाने वाली फटे पाइप लाइन से कोनार नदी में बहे छाई मामले की जांच करने रविवार को बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार बोकारो थर्मल के कोनार नदी एवं ऐश पौंड पहुंचे.एसडीएम के साथ डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद,जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य,डीजीएम बीजी होलकर,डीजीएम सिविल विश्व मोहन गोस्वामी,टी रहमान सहित अन्य अधिकारी भी थे.इसके पूर्व शनिवार की शाम को ही पाइप लाइन के फटे हुए पाइप की मरम्मत का कार्य डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद,जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य की देखरेख में डीजीएम सिविल विश्वमोहन गोस्वामी,डीजीएम बीजी होलकर,तितिबुर रहमान आदि के द्वारा करवा लिया गया था,जिसके कारण कोनार नदी में छाई का बहाव पूरी तरह से बंद हो गया था.फटे पाइप की मरम्मत के बाद से नाला के द्वारा कोनार नदी में जाने वाली छाई पर पूरी तरह से अंकुश शनिवार की शाम से ही लग गया था.

इसे भी पढ़ें: 
एसडीएम ने जांच में पाया नदी में बंद था छाई का जाना-एसडीएम ने जांच के दौरान पाया कि नदी में छाई का आना पूरी तरह से बंद है.डीवीसी कॉलोनी सहित निजी कॉलोनियों एवं खटालों का गंदा पानी नाला से नदी में आ रहा है जिस पर रोक लगाने का निर्देश भी दिया.एचओपी सहित अन्य अधिकारियों ने एसडीएम से कहा कि एसटीपी के चालू हो जाने के बाद नदी में जाने वाले कॉलोनी के पानी पर भी पूरी तरह से रोक लग जाएगी.एसडीएम ने आगे से इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने एवं सर्तकता बरतने का भी निर्देश दिया.
पाइप लाइन का भी एसडीएम ने किया निरीक्षण-बेरमो एसडीएम ने निशन हाट के समीप से नूरी नगर स्थित ऐश पौंड को जाने वाली ऐश पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया.उन्होंने मुर्गी फार्म के समीप पाइप लाइन पर एवं उसके बगल में खोले गये खटालों को भी देखा.
अवैध बिजली के जाल को देखकर चिंता प्रकट की-बेरमो एसडीएम ने पाइप लाइन वाले एरिया से गुजरने के दौरान बिजली के अवैध रुप से फैले जाल को भी देखकर डीवीसी अधिकारियों से जानकारी ली.कहा कि जिस तरह से कॉलोनी एवं आसपास में अवैध रुप से बिजली हुकिंग का तार का जाल है,किसी भी दिन खेतको जैसी बड़ी घटना घट सकती है.
फटे पाइप वाले स्थान को भी देखा-एसडीएम ने जरवा बस्ती को जानेवाले रास्ते के समीप दो स्थानों पर फटे पाइप को भी देखा जिसकी मरम्मत प्रबंधन के द्वारा करवा दी गयी थी.बाद में एसडीएम ने नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड जाकर पौंड का भी जायजा लिया तथा प्रबंधन को पौंड खाली करवाने का भी निर्देश दिया.एचओपी ने ऐश पौंड से छाई उठाव में आ रही दिक्कतों एवं परेशानी से अवगत कराने का काम किया.

अमर ज्योति युवा केंद्र को डीवीसी का अल्टीमेटम

बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड स्थित हजारी पंचायत अंतर्गत गैर मजरुआ गांव के अमर ज्योति युवा केंद्र पर डीवीसी बोकारो थर्मल के बिजली मद का बकाया राशि बढ़कर लगभग 45 लाख रुपया हो गया है. डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन के द्वारा तत्कालीन एचओपी जीपी सिंह के कार्यकाल में उक्त क्लब को वर्ष 2012 में मीटर के तहत बिजली की सप्लाई की गयी थी. क्लब के द्वारा गांव के लोगों को बिजली मीटर से दिया गया था.डीवीसी द्वारा कोनार नदी छठ घाट पर बिजली सप्लाई को लेकर ट्रसफार्मर और मीटर लगाया गया है.आरंभ में क्लब के द्वारा सभी बिजली के उपभोक्ताओं से बिजली मद की राशि उठाकर डीवीसी में जमा करने का काम किया जाता था.परंतु बाद में इसे बंद कर दिया गया.गांव के बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि डीवीसी प्रबंधन के द्वारा छठ घाट जो मीटर लगाया गया है,उसका रीडिंग एवं गांव में जो मीटर लगाया गया है,दोनों के रीडिंग में काफी अंतर आने के कारण ही बिजली बिल में विभिन्नता देखने को मिल रही है,जिसके कारण बिल ज्यादा आ रहा है.जबकि वास्तविकता यह है कि मीटर 2019 से ही खराब है और उसे बदलने का काम नहीं किया गया है.डीवीसी द्वारा प्रत्येक माह एवरेज बिल दिया जा रहा है.डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर का कहना है कि बकाया राशि जमा करने को लेकर नोटिश दिया गया है.कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours