बोकारो पुलिस को चकमा देकर जयराम हुआ फरार, वारंट लेकर पहुंची थी रांची पुलिस

Ranchi: जयराम महतो बोकारो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस वारंट लेकर बोकारो पहुंची थी. फिलहाल पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. हालांकि अब तक जयराम महतो कोई सुराग नहीं मिला है. घटना के संबंध में जानकारी देने के लिए पुलिस के अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं है. फोन उठाने पर व्यस्तता के हवाला देकर बाद में बताने की जानकारी दी जा रही है.

नामांकन के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गिरीडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के JBKSS उम्मीदवार जयराम महतो को रांची पुलिस गिरफ्तार किया है. बुधवार को बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी के यहां नामांकन कर लौटने के दौरान दोपहर में राँची पुलिस ने गिरफ्तार था. जिसके बाद जयराम महतो ने पुलिस ने जनसभा को संबोधित करने की अनुमति मांगी. और पुलिस ने उन्हें सभा को संबोधित करने की परमिशन भी दी. लेकिन इस बीच जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गए. बता दें, विधानसभा घेराव मामले में वारंट जारी होने के बाद मुख्यालय-2 के डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बोकारो पहुंचे थे. नगड़ी थाना के दर्ज मामले (केस संख्या 48/22) में जयराम महतो के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी किया गया था.

More From Author