मयंक सिंह और राहुल सिंह चलाएगा अमन साहू का गिरोह, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Ranchi: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस ने कल सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. एनकाउंटर के बाद कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि एनकाउंटर के अगले दिन ही सोशल मीडिया पर एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू के गैंग को उसके गुर्गे चलाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा अमन साव के गैंग अब राहुल सिंह और मयंक सिंह चलाएगा. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब गैंग का संचालन मयंक सिंह और राहुल सिंह करेंगे.

गैंग से जुड़े सभी लोगों और बॉस अमन साहू से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूं कि आपलोगों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है. बॉस अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका साथ हमेशा हमारे साथ और हमारे ऊपर बना रहेगा. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमन साहू का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थी. उसके ठीक उल्टा अब हमलोग उनके कारण और भी दिव्य, गंभीर और शक्तिशाली बन गये हैं. हमें अपने भाई अमन साहू पर गर्व है कि उसने जीते जी पूरे तंत्र को हिला रखा था. इस बात का भी गर्व है कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी विरोधियों को हमारे भाई को साजिश रचकर मारना पड़ा.

You May Also Like

More From Author