रांची के मछली घर में आयोजित कार्निवल के दूसरे दिन मैजिक शो, डांस प्रतियोगिता की रही धूम

Ranchi: राजभवन के पास मछली घर में आयोजित विंटर कार्निवल के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की धूम रही. आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने कार्निवल आकर आनंद उठाया. सबसे पहले स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बेस्ट बिंदी कंपटीशन का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने ‘ तेरी बिंदिया रे’ गीत की धुन पर रैंप वॉक किया। चॉकलेट ईटिंग कंपटीशन में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. इसे कई राउंड में करना पड़ा. बाद में देर शाम ‘ मैजिक शो आकर्षण का केंद्र रहा जहां जादूगर करण ने कई तरह का जादू दिखाया. मुख्य जादू में मीना बाजार जहां जादूगर ने जादू के पेटी से बच्चों के लिए गिफ्ट और खिलौना निकाला.जादुगर ने एक ब्लेड खाकर मुंह से 100 ब्लेड निकाला.

आज के सेल्फी टाइम का थीम था ‘ सेल्फी विद एनाकोंडा’। लोगों ने एनाकोंडा के तस्वीर के मुंह में सर घूंसा कर सेल्फी खींची. आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों का डांस कंपटीशन रहा जहां बच्चों ने जंगल जंगल पता चला है, लड़की आंख मारे, दंगल दंगल गाने में जबरदस्त नृत्य पेश किया। इसके बाद देर शाम चुरा के दिल मेरा कपल डांस कंपटीशन में कई कपलों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के विजेता

स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

( 10 साल के नीचे )

1. जानवी 2.आराध्या 3.सृष्टि

(10 साल के ऊपर)
1. सुष्मिता 2. स्वीटी कुमारी 3.श्वेता सिंह

जैम (जस्ट ए मिनट)शो
फर्स्ट राउंड – अभय सिन्हा
सेकंड राउंड – गायत्री कुमारी

बेस्ट बिंदिया प्रतियोगिता –

1.राजहिशा 2. रजनी 3. खुशबू

चॉकलेट ईटिंग प्रतियोगिता –

1. अधिराज 2.आयुष 3. रौनक

टैलेंट हंट – 1. बिट्टू 2. सृष्टि कुमारी 3. कौशिक

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतुल शाह देव, डॉ विद्या झा, सत्य प्रकाश चंदेल,अहसन अली, लोकेश, राहुल शाहदेव,सौरव, आनंद आदि सक्रिय है. इवेंट्स का आयोजन सिनेमैटिका के द्वारा किया जा रहा जिसमें मुख्य रूप से अभिषेक,अनुष्का, खुशबू सौम्या, आकाश, आदित्य, पीयूष ,आदित्य,अभिषेक प्रसाद, शिवेश, अश्का सिंह , शगुन ,अंशु, सलोनी, सत्यम सक्रिय हैं

*30 दिसंबर के कार्यक्रम*

11:30 am ड्राइंग प्रतियोगिता
12:00 pm जैम शो
12:30 Pm बेस्ट टैटू प्रतियोगिता
2:00 p.m. बेस्ट फुटवियर प्रतियोगिता
3:00 p.m. हेल्दी बेबी शो (2 वर्ष तक)
4:00 p.m. चॉकलेट ईटिंग प्रतियोगिता
4:30 p.m सेल्फी टाइम
5:00 p.m. बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
5:30 p.m. मिस ड्रीम गर्ल एंड मिस्टर केसरिया कैटवॉक प्रतियोगिता
7:30 p.m. आउटफिट प्रतियोगिता (थीम ब्लैक कलर)
8:30 p.m. लकी ड्रा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours