रांची रेल मंडल की परिचालित ट्रेनों में सफाई व्यवस्था पर रेलवे उप समिति ने जताया असंतोष

1 min read

Ranchi : झारखण्ड चैंबर के रेलवे उप समिति की बैठक शनिवार को चैंबर भवन में संपन्न हुई. इसमें सदस्यों ने रांची रेल मंडल में परिचालित ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कोच व शौचालय की सफाई व्यवस्था व यात्रियों को गंदे बेडरोल मिलने की शिकायतें नियमित रूप से हमारे संज्ञान में आ रही हैं. ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी शिकायतें भी की जाती हैं किंतु चिंतनीय है कि इस दिशा में रांची रेल प्रशासन द्वारा अब तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है. रेल प्रशासन को इसकी समीक्षा करनी चाहिए.

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी और उप समिति चेयरमैन सह डीआरयूसीसी के सदस्य नवजोत अलंग ने संयुक्त रूप से कहा कि राजधानी के अलावा कुछ अन्य प्रमुख ट्रेनों हावड़ा-रांची इंटरसिटी, तपस्विनी एक्सप्रेस और क्रिया योगा एक्सप्रेस में भी साफ-सफाई की अव्यवस्था बनी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग स्टॉफ पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं जिस कारण यह समस्या निरंतर बनी हुई है. चर्चा के आधार पर चैंबर द्वारा डीआरएम को पत्राचार कर इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया गया. सदस्यों ने झारखण्ड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक करने और रांची से अयोध्या के बीच नयी सुपरफास्ट ट्रेन परिचालित करने की आवश्यकता को भी जरूरी बताया.

बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, सदस्य विकास झाझरिया के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours