रामगढ़: श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकाला नगर कीर्तन, व्यवहार न्यायालय में मनाया संविधान दिवस

1 min read

Ramgarh: सतगुरु नानक प्रकट्या मिट्टी धुन जग चाणण होया, कोई बोले राम राम कोई सेवाईया आदि भजनो से रामगढ़ शहर गुंज उठा. मौका था गुरुनानक देव जी के  555वें प्रकाश उत्सव के मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन सह शोभा यात्रा स्वर्गीय सरदार गुरदत् सिंह जॉली के बिजूलिया निवास से लंगर प्रसाद ग्रहण कर निकालि गयी. मौके पर भारी संख्या पर सिख बुजुर्ग , युवक,महिलाए, बच्चे शामिल हुए. यह शोभा यात्रा गुरुद्वारा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी और सटिंदर सिंह छबड़ा  के नेतृत्व मे निकाली गयी. महाराज की सवारी गाड़ी के आगे गुरु के पंज प्यारे खुली किर्पन लेकर चल रहे थे.

पंज प्यारे के रूप मे सरदार कुलबीर सिंह छबड़ा, सरदार यश छबड़ा,सरदार अंगद चंदो क, सरदार विंकल कालरा और सरदार रंजीत सिंह चल रहे थे. उनके पीछे निशान साहिब की सेवा मंजोत्त कौर,रावलीन गांधी, निधी कौर, परमीत कौर और जसलीन कौर गांधी कर रहे थे. सवारी गाड़ी मे प्रसाद वितरण राजू लम्बा,पप्पू चमन,पावी कालरा,गिनी  गांधी कर रहे थे एवं लोगो का अभिनन्दन एवं संचालन सरदार हरदीप सिंह कर रहे थे. शोभा यात्रा की शुरुआत मे बैंड पार्टी, उसके बाद गुरु नानक स्कूल के बच्चों का बैंड ग्रुप ,फिर स्कूल के बच्चे भारी संख्या मे गुरु नानक देव जी के नारे एवं भजन करते जा रहे थे . मुख्या आकर्षण के रूप मे आसनसोल से मोहन छबड़ा का अल्केस्ट्रा ग्रुप मंगाया गया था और जमशेदपुर से गात्का ग्रुप बुलवाया गया था . जो संगत को गुरु की बानी से नेहाल कर रहे थे और गात्का के करतब देख के रामगढ़ वासी दांतो तले उंगलिया दबा रहे थे.इसके  साथ ही साथ  रामगढ़ गुरुद्वारा के हजुरी रागी सारब्जीत सिंह जी भी अपने भजन से संगत को नेहाल कर रहे थे . गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथि गुरजीत सिंह बाबाजी गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा मे लीन थे और समस्त रामगढ़ वासियो के कल्याण के लिए अरदास करते जा रहे थे.गुरु महाराज के गाड़ी के आगे छावनी परिषद द्वारा पानी के टैंकर से पानी गिरा के रोड की सफाई का काम झाड़ू के साथ बड़ी संख्या मे श्रद्धालु कर रहे थे. सिख सत् संगत महाराज् की सवारी के साथ भजन कीर्तन करते जा रहे थे. ट्रैफिक का  संचालन बिट्टो चंदो क , अनमोल सिंह, पलविंदर सिंह सैनी, बिट्टी छबड़ा एवं अन्य कर रहे थे. शोभा यात्रा के दौरान कई सामाजिक संस्थाओ और सिख श्रद्धलुओ  ने चाय नास्ते की सेवा दी जो बिजूलिआ , फुटबॉल ग्राउंड,पुराना बस स्टैंड,

व्यवहार न्यायालय में मनाया संविधान दिवस

संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ परिसर में  ब्रजेश कुमार गौतम, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के मार्गदर्शन में संविधान दिवस मनाया गया. आज सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ के सभी कर्मचारियों ने भारत के संविधान के उद्देशिका को पढ़ा. जिला जज ने बताया कि देश में आज यानि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है. आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी. इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. भारत ने 1949 को आज ही के दिन संविधान को अंगीकार किया था. पारा लीगल वोलेंटियर्स रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में आज भारत संविधान दिवस के अवसर पर लोगों के साथ मिलकर उद्देशिका को पढ़ा और लोगों को जागरूक किया.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours