राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस जवानों ने बाइक से किया फ्लैग मार्च

1 min read

Ranchi:  राजधानी रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट है. रांची पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे हुए है. रांची सिटी एसपी के नेतृत्व बाइक पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च किया. सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रख रही है. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट डालने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रांची पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है और आपत्तिजनक भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस शहर वासियों से अपील कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें. यदि किसी भी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि अफवाह फैलाई जा रही है तो 100/112 डायल कर रांची पुलिस को सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर व मोबाइल नंबर 6299 42 3768 पर भी सूचना दे सकते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours