राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्रदान किया अर्जुन पुरस्कार

New Delhi: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत,पैरा-तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और 5 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी, रंकीरेड्डी सात्विक साई राज को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला.

बता दें कि बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया था. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के सात मैचों में कुल 24 विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद शमी अब तक 101 वनडे मैचों में 195, 64 टेस्ट में 229 और 23 ट्वेंटी-20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: 

अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के अलावा तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले,अदिति गोपीचंद स्वामी,एथलेटिक्स श्रीशंकर एम,पारुल चौधरी मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन,शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली,घुड़सवार अनुश अग्रवाल, दिव्याकृति सिंह, गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर,हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक,पुखरामबम सुशीला चानू,कबड्डी खिलाड़ी रितु नेगी, खो-खो खिलाड़ी नसरीन, शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर,ईशा सिंह,स्क्वाश खिलाड़ी हरिंदर पाल सिंह संधू,टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी, कुश्ती खिलाड़ी सुनील कुमार, एंटीम वुशु खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी,पैरा आर्चरी खिलाड़ी शीतल देवी,ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ी इलूरी अजय कुमार रेड्डी,पैैरा कैनोइंग खिलाड़ी प्राची यादव, लॉन बॉल में पिंकी शामिल हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours