लोकसभा चुनाव में इस बार झारखंड के ढाई करोड़ से अधिक वोटर करेंगे मतदान, 18-22 वर्ष आयु के 21 लाख 67 हजार युवा मतदाता भी पहली बार करेंगे अपने हक का इस्तेमाल

1 min read

Ranchi: इस वर्ष झारखंड में होनेवाले लोकसभा चुनाव में झारखंड के दो करोड़ 52 लाख 94 हजार 173 वोटर वोट डालेंगे. इस संबंध में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सोमवार को हुआ. मंत्रिमंडल(निर्वाचन) विभाग ,झारखंड,निर्वाचन सदन,सेक्टर-2,धुर्वा (राँची) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते कहा कि जनसंख्या संचालन निदेशालय, झारखंड के साथ विभागीय स्तर पर बैठक हुई थी. इसके बाद जो आंकड़े मिले, उसके बाद 1 जनवरी 2024 को राज्य की अनुमानित जनसंख्या 4 करोड़ 6 हजार 288 मानी गई. 18+ आयु वर्ग की अनुमानित जनसंख्या 2,52,94,173 प्रतिवेदित की गई है. 22 जनवरी 2024 को इसका अंतिम प्रकाशन हुआ है. इस आधार पर यहाँ वोटरों की संख्या 2,53,86,152 है. इनमें पुरुष वोटर 1,29,37,458 हैं जबकि थर्ड जेंडर 469 और बाकी महिला वोटर हैं. इस बार चुनाव में मतदाता जनसंख्या अनुपात 63.45 है. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (कार्यालय) के अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे.

पहली बार वोटर बनेंगे इतने लोग

के रवि कुमार ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में पहली बार 21 लाख 67 हजार 270 नये वोटर भी वोट डालेंगे. इनकी आयु 18-22 वर्ष की है. इनमें पुरुष वोटर 10,64,282 जबकि महिला वोटर 11,02,903 तथा थर्ड जेंडर वोटर 85 हैं.

इतने बने नये मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक मतदाताओं की संख्या, सुविधा के लिहाज से 95 नये मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कोडरमा (77), बोकारो (09), पूर्वी सिंहभूम (02), रांची (3) तथा पलामू (01) जैसे जिले शामिल हैं. जहाँ वोटरों की संख्या कम थी, उसे नजदीकी पोलिंग स्टेशन पर अवस्थित अन्य मतदान केंद्र के साथ मर्ज किया गया जिनकी संख्या 38 है. अब राज्य भर में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 29521 हो गई है. के रवि कुमार ने सभी वोटरों, नागरिकों से अपील करते कहा है कि मतदाता का केवल फोटो पहचान पत्र होने से तय नहीं होता है कि उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित है. ऐसे में सभी नागरिक प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर संतुष्ट हो लें.

इसे भी पढ़ें:  

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours