वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शामिल गिरिडीह के दो युवा हैदराबाद रवाना

Giridih: हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सोमवार से आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशीप में हिस्सा लेने गिरिडीह के दो युवा प्रतिभागी भी शनिवार को रवाना हुए. दो युवाओं को उनके सगे-संबधियों और दोस्तों ने रवाना किया. गिरिडीह से गए युवाआ में मो. उस्मान और हम्माद अख्तर शामिल है. इस दौरान फेडरेशन के सचिव अशोक गुप्ता के नेत्तृव में दोनों युवाओं को रवाना किया गया.

सलूजा गोल्ड समूह के सहयोग से हैदराबाद रवाना हुए दोनों प्रतिभागियों को इस दौरान पूरे गर्मजोशी के साथ उनके परिजनों और सगे-संबधियों ने रवाना किया. मौके पर खिदमत संस्था के सचिव सईद अख्तर समेत नियाज अख्तर, पूर्व वार्ड पार्षद बुंलद अख्तर, प्रशिक्षक वसीअ अंसारी समेत कई मौजूद थे. बताते चले कि मो. उस्मान और हम्माद अख्तर पहले भी इंडियन स्ट्रैंथ लिफ्ंिटग फेडरेशन के तत्वाधान में राजस्थान के उदयपुर में नेशनल चैंपियनशीप का आयोजन हुआ था. जिसमें दोनों प्रतिभागियों ने गोल्ड व सिल्वर के साथ सिल्वर और रजक पदक जीता था. जबकि राज्य स्तरीय चैंपियनशीप में ही दोनों प्रतिभागी डबल गोल्ड जीत चुके है. वहीं अब दोनों का चयन वर्ल्ड चैंपियनशीप के लिए किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours