विकसित भारत कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुंडू पहुंचे

1 min read

Bundu: भारत सरकार द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह गभड़ेया और राष्ट्रीय मार्ग 33 टोल प्लाजा समीप एदेलहातु पंचायत स्थित क्रिकेट मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनाया गया. और संकल्प विकसित भारत बनाने के लिए करकेंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित पदाधिकारी एवं सभी आम लोगों शपथ लिया गया. उन्होंने इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम उज्जवला योजना ,पीएम किसान सम्मान किसान, क्रेडिट कार्ड, अन्नप्राशन ,कन्यादान, आयुष्मान भारत इत्यादि योजना के अंतर्गत लाभुकों को परिसंपत्ति का वितरण किया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गारंटी योजना के तहत गरीब किसान मजदूर सभी लोगों को आर्थिक उन्नति गांव समाज और देश को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. आगे श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि गरीबों को अगले 5 वर्षों तक नियमित रूप से गरीब कल्याण योजना के तहत भारत सरकार अनाज देगी. उन्होंने किसानों को नई तकनीकी से खेती करने की सलाह दी. उन्नत खेती के लिए किसानों को तकनीकी की जानकारी लेने को कहा . अंत में श्री मुंडा ने कहा कि गांव मजबूत बनेगा तो देश सशक्त होगा और मोदी का मिशन पूरा होगा 2047 में भारत संपूर्ण विकसित कहलाएगा इस कार्यक्रम के तहत ड्रोन माध्यम से किसानों के दवा का छिड़काव फसल पर तकनीक दिखलाया गया. इस मौके पर विकास आयुक्त दिलीप कुमार यादव अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू संदीप अनुराग टोपनो कार्यपालक दंडाधिकारी अंजली मेहता प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू कुमारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनी नाथ मिश्रा, कपिल महतो, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र महतो, आलोक दास, विवेकानंद जायसवाल, प्रखंड प्रमुख रामकुमार बिनझिया जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी शांडिल, राजकुमार महतो ,प्रताप मुंडा, अनूप साहू, लक्ष्मण सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours