विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक, रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरुक

1 min read

Chakradharpur: विश्व एड्स दिवस पर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता रैली निकाली गई.सबसे पहले अनुमंडल अस्पताल परिसर में एएनएम छात्राओं ने एचआईवी एड्स से फैलने से बिमारी से किस तरह से बचाव करें और समय रहते उसकी रोकथाम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इसकी हर कोई तारीफ किया . इस अवसर पर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल इंटीग्रेटेड कंसलटेंट एंड टेस्टिंग सेंटर की सलाहकार ममता टोप्पो के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली अनुमंडल अस्पताल परिसर से निकलकर मेन रोड होते हुए चेकनाका पहुंची और वहां से पुनः वापस अनुमंडल अस्पताल में आकर समाप्त किया गया . इस दौरान आवाजाही करने वाले लोगों को एचआईवी एड्स से बचाओ को लेकर नारे भी लगाए गए. मौके पर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को रेड रिबन लगाया गया और एचआइवी एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के इंटीग्रेटेड कंसलटेंट एंड टेस्टग सेंटर की सलाहकार ममता टोप्पो ने एचआइवी एड्स से बचाव की जानकारी दी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने नारे भी लगाए. इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी एवं सहित एएनएम छात्राएं शामिल थी.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours