वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिपः रांची में स्वागत से अभिभूत मेहमान टीमें, विनर बनने को 27 अक्टूबर से जोर आजमाइश की तैयारी

1 min read

Ranchi : 27 अक्टूबर से रांची में आयोजित होनेवाली वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए 6 में से 5 टीमें यहां आ चुकी हैं. बुधवार को चीन की टीम रांची पहुंच गयी जबकि थाईलैंड की टीम भी शाम तक आ जायेगी. चीन की टीम के रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और टीम मेंबर्स का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर हुए स्वागत से चीन की टीम ने खुशी जतायी. साथ ही उम्मीद करते कहा कि यहां शानदार खेल आय़ोजन होगा. उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन के साथ विजेता साबित होगी. चीनी टीम के स्वागत में स्थानीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी सहित अन्य भी उपस्थित थे. कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को एयरपोर्ट से गंतव्य स्थल तक ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें – 

गौरतलब है कि वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए 22 अक्टूबर से टीमों का रांची आना शुरू हो चुका है. पहले दिन जापान और भारतीय टीम रांची आयी थी. इसके बाद कोरिया, मलेशिया की टीम भी आयी. चीन की टीम भी पहुंच गयी है. छठी टीम के तौर पर थाईलैंड की टीम भी रविवार को पहुंच जायेगी. इधर, रांची पहुंचने के साथ ही सभी टीमों ने अपने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. महज दो दिनों बाद (27 अक्टूबर) से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को लेकर अपनी अपनी रणनीतियां तय करनी शुरू कर दी हैं.

उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम भी

27 अक्टूबर को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसके औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है. इसके लिए दोनों को आमंत्रण पूर्व में दिया जा चुका है. 27 अक्टूबर की शाम चार बजे से पहला मैच होना है. पांच नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाने हैं. हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रतियोगिता में 27 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक विभिन्न देशों की टीम के बीच मैच होगा. रांची में सभी मैच एक ही पूल में खेले जाएंगे. पहला मैच शाम चार बजे, दूसरा मैच शाम 6.15 बजे और तीसरा मैच शाम 8.30 बजे खेला जाएगा. इस तरह से हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे. पांच नवंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. इससे पहले चार नवंबर को विभिन्न पूल के बीच मैच होंगे. पांच नवंबर को शाम 6.00 बजे Loser SF 1 और Loser SF 2 के बीच मैच होगा. इसके बाद शाम 8.30 बजे Winner SF1  बनाम Winner SF 2 मैच खेला जाएगा.

ऐसा है मैच का पूरा शेड्यूल

27 अक्टूबर

16.00 (4.00 बजे) : जापान बनाम मलेशिया

18.15 (6.15 बजे) : चीन बनाम कोरिया

20.30 (8.30 बजे) : भारत बनाम थाईलैंड

28 अक्टूबर

16.00 (4.00 बजे) : जापान बनाम कोरिया

18.15 (6.15 बजे) : थाईलैंड बनाम चीन

20.30 (8.30 बजे) : भारत बनाम मलेशिया

29 अक्टूबर: रेस्ट डे

30 अक्टूबर

16.00 (4.00 बजे) : कोरिया बनाम मलेशिया

18.15 (6.15 बजे) : थाईलैंड बनाम जापान

20.30 (8.30 बजे) : चीन बनाम इंडिया

31 अक्टूबर

16.00 (4.00 बजे) :  कोरिया बनाम थाईलैंड

18.15 (6.15 बजे) :  मलेशिया बनाम चीन

20.30 (8.30 बजे) :  जापान बनाम भारत

01 नवंबर : रेस्ट डे

02 नवंबर

16.00 (4.00 बजे) :  मलेशिया बनाम थाईलैंड

18.15 (6.15 बजे) :  चीन बनाम जापान

20.30 (8.30 बजे) :  इंडिया बनाम कोरिया

03 नवंबर : रेस्ट डे

04 नवंबर

15.30 (3.30 बजे) : 5th in Pool बनाम 6th in Pool

18.00 (6.00 बजे) :   2nd in Pool बनाम 3rd in Pool

20.30 (8.30 बजे) :   1st in Pool बनाम 4th in Pool

05 नवंबर

18.00 (6.00 बजे) :   Loser SF 1 बनाम Loser SF 2

20.30 (8.30 बजे) :  Winner SF1  बनाम Winner SF 2

यहां से स्टेडियम में एंट्री

गेट नंबर 1 : टीओपी की तरफ से खिलाड़ियों, हॉकी इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी एवं ब्रॉडकास्ट का प्रवेश होगा.

गेट नंबर 2 : स्टेडियम का मुख्य प्रवेश द्वार से वीवीआईपी, मीडिया एवं निमंत्रण कार्डधारी दर्शकों का प्रवेश होगा. इस गेट से मात्र वीवीआईपी वाहन का प्रवेश होगा एवं अतिथियों को स्टेडियम के पोर्टिको पर उतार कर वाहन स्टेडियम के अंदर पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी का प्रवेश भी इसी द्वारा से होगा. वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था मोराबादी मैदान में स्टेज के पीछे के स्थान पर होगी

गेट नंबर 3 :  बापू वाटिका के सामने से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा. दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था फुटबॉल स्टेडियम एवं मोराबादी मैदान के बीच के स्थान पर होगी.

गेट नंबर 4 : प्रेस क्लब के बगल में करमटोली चौक की ओर से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा. दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था आईएमए भवन पार्किंग स्थल एवं करमटोली तालाब अखाड़ा में होगी

स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने पर गेट नंबर 3 एवं 4 से दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.  इच्छुक दर्शक मोराबादी मैदान एवं फुटबॉल स्टेडियम के एलईडी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. मैदान एवं फुटबॉल स्टेडियम में जो दर्शक एलईडी स्क्रीन पर मैच देखेंगे उनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था ऑक्सीजन पार्क की ओर मोराबादी मैदान में होगी.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours