संत जेवियर स्कूल की प्री बोर्ड परीक्षा से वंचित 52 छात्रों की परीक्षा 10 जनवरी को ली जायेगी

1 min read

Ranchi : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के वाइस प्रिंसिपल से मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन ने मुख्य रूप से हेयरकट ठीक नहीं होने के कारण संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा प्रबंधन की ओर से 52 छात्रों को परीक्षा से वंचित किये जाने का मुद्दा उठाया. मामला 6 जनवरी का है. जहां दसवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा देने से छात्रों को रोक दिया गया था. मामले में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने वाइस प्रिंसिपल रवि भूषण खेस से वार्ता की. इस दौरान वाइस प्रिंसिपल रवि भूषण खेस ने बताया कि दसवीं कक्षा के जिन छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा देने से वंचित किया गया था, उनकी परीक्षा 10 जनवरी ली जायेगी. अनुशासन की लगातार अवहेलना कर रहे कुछ बच्चों को परीक्षा से रोका गया था. अनुशासन से कोई समझौता स्कूल नहीं करेगा. इसमें अभिभावकों का भी सकारात्मक सहयोग मिलना चाहिए ताकि बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके. इस कार्य में अभिभावकों का सहयोग जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल की ऐसी कभी कोई मंशा नहीं रही है कि छात्रों को परेशानी हो. प्रबंधन हमेशा यह कोशिश करता है कि उसके छात्रों का परीक्षाफल अच्छा हो ताकि उनका भविष्य बन सके.

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्कूल से संबंधित सभी विषयों की जानकारी अभिभावकों को भी समय समय पर दी जानी चाहिए. स्कूल के जूनियर कक्षा के बच्चों को हो रही समस्याओं को भी ठीक करने की आवश्यकता है ताकि शुरू से वो अनुशासन में रह सकें.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours