सांसद धीरज साहू के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी खत्म, चौथे दिन कई बैग लेकर निकली टीम

1 min read

Ranchi: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी खत्म हो गयी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार ओडिशा के आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम 4 गाड़ियों में तई महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरे कई बैग लेकर वापस लौट गई है. उस बैग में क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, अनुमान है कि इन बैग में कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. इधर, धीरज साहू के ओडिशा स्थित ठिकानों पर आईटी रेड चौथे दिन अभी भी जारी है. बता दें कि आईटी की टीम ने 6 दिसंबर को राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ओडिशा, लोहरदगा और रांची स्थित आवास समेत 5 ठिकानों पर छापा मारा था.

पूर्व में भी साहू परिवार के ठिकानों पर पड़ी थी रेड

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी झारखंड में चुनाव के दौरान साहू परिवार से संबंधित एक कर्मचारी के पास से नकद राशि पकड़ी गयी थी. इसके बाद रांची आयकर विभाग ने रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा था. छापामारी के दौरान करीब आठ करोड़ रुपये नकद मिले थे, लेकिन उनके बुक्स ऑफ अकाउंट में इसका प्रावधान होने की वजह से आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान मिली नकद राशि को जब्त नहीं किया था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours