Sahibganj: साहिबगंज में सीबीआई की रेड ने बाजार में चर्चाओं में गर्माहट ला दी है. आज सीबीआई की 40 सदस्यीय आठ टीम अपने वरीय अधिकारी के.के सिंह के नेतृत्व में पंकज मिश्रा, छोटू यादव, दाहू यादव सहित आठ ठिकानों पर छापे मारे हैं. बताया जाता हैं कि साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के खनन घोटाले में ईडी की गवाह रहे विजय हांसदा के गवाही से मुकरने के मामले में यह छापे पड़े हैं. 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा जो ईडी केस में रांची के जेल में पिछले डेढ़ साल से बंद हैं.
पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री के काफी करीबी और जेएमएम के केंदीय सचिव हैं. विजय हांसदा जो अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह थे जो बाद में अपने बयान से मुकर गए. इस मामले की जांच रांची हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा. इसी मामले में सीबीआई की आज की रेड बताई जा रही हैं. बहरहाल इस रेड में क्या कुछ निकलकर आया. इसका तो खुलासा नहीं हो पाया . लेकिन सीबीआई के साहिबगंज रेड से एक बार फिर साहिबगंज चर्चा में बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: