सीसीएल गोविंदपुर-स्वांग ओपन कास्ट में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

1 min read

Bermo: बेरमो कोयला क्षेत्र के सीसीएल कथारा एरिया अंतर्गत गोविंदपुर-स्वांग परियोजना के फेज दो ओपन कास्ट में रविवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया.समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीजीएमएस विनय रंजन एवं कथारा एरिया के जीएम दिनेश कुमार गुप्ता ने समारोह का उदघाटन झंडोत्तोलन कर किया.अधिकारियों व कर्मियों ने खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली.परियोजना के पीओ एके तिवारी ने स्वागत भाषण दिया.खान प्रबंधक मनोज कुमार ने स्वागत भाषण दिया.आइएसएओ राहुल कुमार चौधरी ने कहा कि कोयला के उत्पादन में सुरक्षा का ध्यान सर्वोपरि रखना चाहिए,जहां सुरक्षा है,वहीं पर लक्ष्य को भेदा जा सकता है.साथ ही कहा कि सुरक्षा ही सर्वोपरी है.इसलिए सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.निरीक्षण दल के कन्वेनर संजय कुमार सिंह,खान प्रबंधक आरपी यादव ने भी संबोधित किया.आरपी मंडल,कामदेव मंडल को बेस्ट ओवरमैन से सम्मानित किया गया.इसके अलावा माइनिंग सरदार दीनानाथ मांझी,डोजर चालक गुपचंद,दीपलाल महतो,कुलदीप वर्मा को भी सम्मानित किया गया.धन्यवाद ज्ञापन पीओ एके तिवारी के द्वारा दिया गया.

फाउंडेशन ने बिरहोर टांडा में महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया

न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन कथारा की संस्था ने रविवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत के चतरो चट्टी थाना के छोटकी सीधाबारा के बिरहोर टांडा पहुंचकर बिरहोरों के बच्चों को पढ़ाई के साथ चित्रों में रंग भरना तथा बुजुर्ग महिलाओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने का काम किया.साथ ही सभी को खेलकूद करवाया.बिरहोर के बच्चों ने चित्रों में रंग भर कर अपने मन में उत्पन्न भाव को प्रदर्शित किया तथा महिलाओं ने भी पढ़ाई के प्रति रुचि विगत सप्ताह के मुकाबले ज्यादा दिखाई.न्यू मिशन लाइफ केयर की संस्थापक सुनीता सिंह एवं उसकी पूरी टीम के सदस्य इस कार्य के प्रति काफी उत्साहित दिखे एवं कुछ बदलाव करने के लिए तत्पर दिखे.संस्था की संस्थापक ने कहा कि आने वाले दिनों में संस्था द्वारा इसी प्रकार का प्रयास करते रहने से इन लोगों के बीच बदलाव साफ नजर आएगा.संस्था की संस्थापक के अलावा संस्था के मनोज सिंह,उर्मिला कुमारी,संजना कुमारी,हिमांशु कुमार,कुलदीप कुमार,साहिल कुमार आदि थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours