Ranchi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को देवघर आएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी रहेंगी. देवघर में बाबा बैद्यनाथ मेंदिर में दोनों पूजा अर्चना करेंगे. इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा कि लालू प्रसाद का यह कार्यक्रम बेहद निजी और पारिवारिक है. लालू यादव बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उनके द्वारा इस दौरान कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा. हालांकि चर्चा यह भी है कि इस दौरान झारखंड राजद के कई सीनियर नेता उस दौरान देवघर में रह सकते हैं. और पार्टी सुप्रीमो से मिशन 2024 के तहत लोकसभा चुनाव को लेकर संभावित सीटों पर कोई चर्चा हो. डुमरी उपचुनाव की जीत के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में राजद की ताकत का एक अनुमान भी लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:
10 सितंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी आएंगे देवघर, बाबा मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
