1000 करोड़ के अवैध खनन का मामला: दाहू यादव के बेटे राहुल यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का ईडी ने किया आग्रह, रिमांड पर ईडी कोर्ट में कल होगी सुनवाई

1 min read

Ranchi : 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में दाहू यादव के बेटे राहुल यादव से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह ईडी ने ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में किया है. जिसपर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी. राहुल यादव की जमानत पर ईडी कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में राहुल यादव ने 2 जनवरी को ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था, इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. दरअसल, प्रार्थी को अवैध खनन मामले में ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. इसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च 2023 को नॉन बेलेबल वारंट  जारी किया था. जिसे उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी. याचिका में उनकी ओर से कहा गया था कि वह ईडी को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. जब कोर्ट उन्हें उपस्थिति के लिए तिथि निर्धारित करेगी वह उस समय उपस्थित हो जायेंगे.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours