134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 1990 पदों पर जल्द होगी नियुक्तियां, पद सृजित

Ranchi : राज्य के 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति के लिए 1990 पदों का सृजन किया गया है. भारतीय स्वास्थ्य मानक के अनुरूप एवं आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रत्येक प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सा पदाधिकारी के दो, लिपिक का एक, फार्मासिस्ट का एक, परिचारिका श्रेणी 113 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के दो, महिला स्वास्थ्य का एक, प्रयोगशाला प्राविधिक का 1 अर्थात कुल 11 पद नियमित रूप से नियुक्ति के लिए सृजित किया गया है.

इसके अतिरिक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक, पुरुष कक्ष सेवक का एक, महिला कक्ष सेवक का एक एवं सफाई कर्मचारी सह चौकीदार का एक पद आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्ति के लिए सृजित किया गया है. नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सूची भी बनायी गयी एवं उप केंद्रों में पद भी सृजित किया गया. इन पदों के सृजन के विरुद्ध एकत्रित बिहार राज्य में स्वीकृत ऐसे 1990 रिक्त पद जिन की आवश्यकता अब नहीं समझी जा रही हैं उसे प्रत्यर्पित कर दिया गया. सृजित पदों के लिए वित्त विभाग के 28 फरवरी 2002 द्वारा स्वीकृत वेतनमान और ग्रेड पे अंतिम रूप से प्रभावी होगा. पद सृजन पर वित्त विभाग के प्रधान सचिव पदवर्ग समिति की अनुशंसा के बाद मंत्रिपरिषद की भी मंजूरी दी गई थी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के हस्ताक्षर से संकल्प जारी कर दिया गया.

More From Author