15th हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025: क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को पराजित कर सेमीफाइनल में झारखंड

Ranchi: 1 मार्च से 12 मार्च तक पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में झारखण्ड हॉकी टीम ने रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी मध्यप्रदेश को 3=1 गोल से पराजित कर दिया. इसके साथ ही झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. झारखंड टीम की ओर से मैच में पहला गोल मैच के चौथे मिनट में अलबेला रानी टोप्पो ने, दूसरा गोल 41वें मिनट में रजनी  केरकेट्टा ने और तीसरा गोल 59वें मिनट में प्रमोदनी लकड़ा ने किया. हॉकी झारखंड और खेल विभाग के समस्त पदाधिकारियों ने झारखंड टीम को क्वार्टर फाइनल सहित लगातार तीन  मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए बधाई दी है. साथ ही अगले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

You May Also Like

More From Author