Ranchi: फिलीपींस में 16वीं एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप का आयोजन 27 अप्रैल से 4 मई तक होना है. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रितेश रंजन झा ने इस संबंध में जानकारी देते बताया कि भारतीय टीम में झारखंड की रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे और बसंती कुमारी (महिला वर्ग) का चयन हुआ है. साथ ही सुनील बहादुर और दिनेश कुमार (पुरुष वर्ग) का भी चयन हुआ है. रूपा रानी पश्चिमी सिंहभूम में जिला खेल पदाधिकारी हैं. लवली और दिनेश कुमार झारखंड पुलिस में सेवारत हैं. बसंती अभी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
अंतिम रूप से चयनित भारतीय टीम 22 अप्रैल को फिलीपींस के लिए प्रस्थान करेगी. झारखंड के प्लेयर्स के चयन पर झारखंड बॉलिंग संघ के आरके आनंद, मधुकांत पाठक सहित अन्य ने बधाई दी है.