Ranchi: भारतीय एथलेटिक संघ,नई दिल्ली एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बालक अंडर 18 आयु वर्ग 110 मीटर हर्डल्स में 14.42 सेकेंड के समय के साथ बोकारो चंदनक्यारी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के साजिद ने रजत पदक जीता है. 10 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में मंगलवार को इस स्पर्धा में तमिलनाडु के नावेद बी सैयद सबीर ने 14.35 से. का समय लेकर स्वर्ण पदक तथा केरल के प्लेयर ने 14.42 से. के समय के साथ कांस्य पदक जीता. ज्ञात हो कि बोकारो चंदनक्यारी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र का राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला व्यक्तिगत रजत पदक है. इसके अलावा साईं रांची के विनीत उरांव लंबी कूद, शिल्पा कुमारी एवं रांची की बबली कुमारी जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच गयी है. इस प्रतियोगिता के आधार पर अप्रैल में सऊदी अरबिया में आयोजित होनेवाली 6वीं एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के चयन भी होना है. प्रतियोगिता में झारखंड की टीम को अबतक 02 स्वर्ण, 01रजत एवम 01 कांस्य पदक मिल चुका है. झारखंड की इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी.डी. सिंह, सचिव शिव कुमार पांडेय, आशीष झा, आलोक मिश्रा, किरण रानी नायक, बंधन टोप्पो, साईं एथलेटिक्स कोच विनोद सिंह, आवासीय सेंटर के कोच आशु भाटिया, टीम मैनेजर प्रेम महतो के अलावा दशरथ महतो, रणवीर सिंह, कोच शैलेश कुमार, प्रभात रंजन, मनोज कॉन्बेगी, योगेश यादव राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.
20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप: साजिद ने 110मी हर्डल्स में झारखंड के लिए जीता रजत पदक
Posted on by Vikram