Ranchi: 20 से 23 मार्च तक होनेवाली नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25 की मेजबानी झारखंड को मिली है. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वावधान में ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के बैनर तले रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची में होगा. प्रतियोगिता में कुल 6.5 लाख रुपए की ईनामी राशि रखी गयी है. इस प्रतियोगिता में देश भर के 250 से ज्यादा प्रतिभागी शिरकत करेंगे, जिसमें 50 इंटरनेशनल मास्टर एवं ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं. इस प्रतियोगिता से 4 खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा जो आने वाले समय में एशियन चेस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे संबंधित जानकारी ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा (सांसद) एवं सचिव मनीष कुमार के साथ रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव सह आयोजन सचिव नवजोत अलंग ने दी. इस दौरान कोषाध्यक्ष सतीश कुमार तथा मीडिया प्रभारी संतोष द्विवेदी भी उपस्थित थे.
20-23 मार्च तक नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25 की मेजबानी करेगा झारखंड
Posted on by Vikram