27 जनवरी को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, धनबाद में सिंदरी खाद कारखाना का करेंगे उद्घाटन

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आएंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के दौरान संभावित रोड शो को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. कार्यक्रम धनबाद हवाई अड्डा पर हो या बलियापुर हवाई अड्डे पर इसको भारतीय जनता पार्टी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से निर्णय लिया जाएगा. पीएम मोदी के आने से राज्य में भाजपा को मजबूती मिलने की उम्मीद है. साथ ही पीएम मोदी सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन करेंगे. इसकी आधिकारिक पुष्टि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने की है.

13 जनवरी को होने वाला दौरा हुआ था रद्द 

बता दें कि पीएम मोदी का 13 जनवरी को होने वाला दौरा रद्द कर दिया गया था. प्रधानमंत्री सिंदरी के हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने आने वाले थे. प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित होने की सूचना मिलते ही धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक भी स्थगित कर दी गई थी. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार की रात धनबाद पहुंच चुके थे.

14 नवंबर को रांची आए थे पीएम मोदी

14 नवंबर को भी प्रधानमंत्री मोदी रांची आए थे और रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने 15 नवंबर को खूंटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. जनजातीय गौरव दिवस के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के लिए कई बड़ी केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन किया था. अब दो महीने के अंतराल पर यह दूसरा दौरा झारखंड में हो रहा था, लेकिन टल गया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होना है. माना जा रहा था कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़ी उपलब्धि का जिक्र कर सकते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours