38th नेशनल गेम्स: वुशु टीम का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, जानें कौन करेंगे झारखंड टीम से भागीदारी

Ranchi: मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, रांची में खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के सहयोग से आयोजित वुशु का प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया. इस शिविर का आयोजन खेलकूद निदेशालय के सहयोग से 6 जनवरी से किया गया था. शिविर में वुशु के लिए चयनित 38 खिलाड़ियों ने

भाग लिया था. शिविर में उन्हें झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के कोच शैलेन्द्र दुबे और दीपक गोप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में वुशु इवेंट 29 जनवरी से प्रारम्भ होंगे. इसके लिए वुशु प्लेयर्स रांची से देहरादून के लिए सोमवार को रवाना भी कर दिए गए. झारखण्ड से अभी तक ट्राईथलॉन औऱ हैंडबॉल दल रवाना हो चुका है. झारखण्ड के इन विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की सफलता हेतु निदेशक खेल संदीप कुमार (आईएएस), आर के आनंद (प्रेसिडेंट, झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन), डॉ मधुकांत पाठक (महासचिव झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन), प्रदीप कुमार वर्मा सहित शेखर बोस, राजकिशोर खाखा, राजेश कुमार, एसके पांडेय, सीडी सिंह, अमाशी बारला व अन्य ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

यह रहा झारखण्ड वुशु दल

पुरुष

आकाश उरांव

मनीष मुंडा

अंकित कुमार

शाकिब अंसारी

शिवम उरांव

सचिन कुमार जमुदा

विशाल गंझु.

निशांत तिर्की

अविनाश कुमार गंझु

महिला खिलाड़ी

श्रेया कुमारी

संजना कुमारी

लक्ष्मी कुमारी

आस्था उरांव

तनुश्री

गीता खलखो

सुनीता गाड़ी

मीनू मुंडा

सोनाली कुमारी

कविता कुमारी

कोच

शैलेन्द्र दुबे

दीपक गोप

रत्नेश कुमार

मैनेजर

चंचल भट्टचार्य

उदय साहू

You May Also Like

More From Author