Ranchi/Dehradun: 38वें नेशनल गेम्स (उत्तराखंड) में तैराकी में राणा प्रताप ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में 1:04.57 का समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया. लॉन बॉल्स की टीमों का चमकदार प्रदर्शन रहा जिसकी बदौलत झारखंड की टीम को 05 पदक पक्के हो गए हैं जबकि महिला हॉकी टीम ने जीत के साथ शुरूआत की.
तीरंदाजी के रिकर्व महिला में दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में महाराष्ट्र की गाथा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अब 06 फ़रवरी को बिहार की आशिका कुमारी के साथ उसका मुकाबला होगा. लॉन बॉल्स (महिला फोर बाउलिंग) में लवली चौबे,रूपा रानी तिर्की, कविता कुमारी एवम रेशमा कुमारी असम को 20-4 से हराकर फाइनल में पहुंची. लॉन बॉल्स में सरिता तिर्की ने महिला एकल मुकाबले में असम के नयन मणि को 21-19 से हराकर हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बालिका अंडर 25 वर्ग में झारखंड की बसंती ने उत्तराखंड को 21-3 से हराकर फाइनल में इंट्री की. पुरुष ट्रिपल बाउलिंग में झारखंड के प्रिंस, अभिषेक लकड़ा और आलोक लकड़ा की तिकड़ी ने असम को 19-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
पुरुष डबल में झारखंड की जोड़ी दिनेश और सुनील ने दिल्ली को 16-12 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. अब इन सभी स्पर्धा का फाइनल बुधवार को होगा. झारखंड महिला हॉकी टीम ने पहला लीग मैच मेजबान उत्तराखंड के साथ खेला जिसमें झारखंड टीम 2-0 से विजयी रही. साइक्लिंग में आमिर रियाज पांचवें स्थान पर रहे. झारखंड राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, अवर सचिव राजेश कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष आर.के.आनंद,
जे.ओ.ए.कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे, हॉकी झारखंड के भोलानाथ सिंह, तैराकी संघ की बरखा सिन्हा, उपेन्द्र कुमार तिवारी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, राकेश कुमार पाठक, रामबालक सिंह, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी अनिल जायसवाल, हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी, जय कुमार सिन्हा, अर्चित आनंद, आनंद बिहारी दुबे, विजय सिंह,
चंचल भट्टाचार्य, सी.डी.सिंह, एस.के.पांडेय, वरुण कुमार, शैलेन्द्र दुबे, कोच हरेंद्र सिंह, बी एस राव, स्पोर्ट्स एडवाइजर समेत खेल विभाग के अधिकारियों, प्रशिक्षकों ने बधाई दी है.