5 देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग भी शामिल

Ranchi : शुक्रवार को स्पेन के वालेंसिया में 15 से 22 दिसंबर तक 5 देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 का आयोजन होगा. इसके लिए हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. इसमें झारखंड की 04 खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग भी शामिल की गई हैं. निक्की खूंटी जिला की रहनेवाली हैं. वहीं सलीमा,संगीता और ब्यूटी सिमडेगा जिले की हैं.

प्रतियोगिता में भारत आयरलैंड, जर्मनी, स्पेन और बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम में शीर्ष गोलकीपर सविता को कप्तान और अनुभवी प्रचारक वंदना कटारिया को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

टीम में गोलकीपर के रूप में सविता के साथ बिचू देवी खारीबाम को शामिल किया गया है. बैकलाइन में गुरजीत कौर के साथ-साथ डिफेंडरों की सूची में निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी और अक्षता अबासो ढेकाले की वापसी होगी.

मिडफील्ड में निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति और बलजीत कौर शामिल हैं. फॉरवर्ड पंक्ति में ज्योति छत्री, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया, ब्यूटी डुंगडुंग और शर्मिला देवी हैं.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours