61वीं RSFI नेशनल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम फाइनल, जानें किसे मिली जगह

Ranchi: 13वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग एवं स्केट बोर्डिंग प्रतियोगिता सह 61वीं RSFI ( Roller Skating Federation of India ) नेशनल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम के खिलाड़ियों का नाम फाइनल हो गया है. खेलगांव (होटवार) में संपन्न ट्रायल में जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के नाम तय हुए. चयनित खिलाड़ी 15-25 दिसंबर तक चेन्नई में आयोजित होने वाले 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता (RSFI) में भाग लेंगे. इसके अलावा 11-15 दिसंबर तक मोहाली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी चयनित प्लेयर्स शामिल होंगे. 13वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया के मुख्य अतिथि खेल मंत्री, झारखंड हफीजुल हसन ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं.

इन्हें झारखंड टीम में किया गया है शामिल

झारखंड रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता और राजेश कुमार राम ने आगामी 61वीं (RSFI ) राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड राज्य से चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की है. इस लिस्ट में अलग-अलग वर्ग, इवेंट्स में अलग-अलग प्लेयर्स शामिल हैं. सताक्षी चौहान (5-7 इनलाइन गर्ल्स), हर्ष राज खलखो, मानविक राज भूषण (5-7 इनलाइन ब्वॉय), हसन अख्तर और वेद पांडेय (5-7 क्वैड्स ब्वॉय), हरगुन कौर (7-9 इनलाइन गर्ल्स), अबीर गुप्ता, आयुष कुमार गुप्ता, अयांश कुमार और प्रतीक राज (7-9 इनलाइन ब्वॉय),

जमसीन केरकेट्टा, नव्या सेठ (9-11 इनलाइन गर्ल्स), आदित्य रंजन, प्रदुन्य प्रमोद कराले, ऋषभ अभिजीत (9-11 इनलाइन ब्वॉय), वर्तिका कुमारी (9-11 क्वैड्स गर्ल्स), अभ्यांश कुमार गुप्ता, अयांश कुमार और प्रतीक राज (9-11 क्वैड्स ब्वॉय), ब्लेसी एंजेल लकड़ा, प्रिशा ओझा, रिद्धी धनुका और अंशुका खलखो (11-14 इनलाइन गर्ल्स), आरव प्रभात, रूद्रांश, शलभ केरकेट्टा और मुथुविनयगम हरीश (11-14 इनलाइन ब्वॉय), रितिका कुमारी (11-14 क्वैड्स गर्ल्स), एल सुर्यनारायणा, आरव यादव और इशान तिरिया (11-14 क्वैड्स ब्वॉय) और अन्य खिलाड़ी लिस्ट में शामिल किए गये हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours