BJP ने चंपाई सोरेन सरकार से जनहित में काम करने की जतायी आस, हेमंत सरकार की प्रति छाया नहीं बनने की भी की अपील

1 min read

Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को विधायक दल की बैठक प्रदेश बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री मरांडी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए जनता की भलाई के लिए काम करे.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा,  मनीष जायसवाल, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा,आलोक चौरसिया, नारायण दास उपस्थित थे.

बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंपाई सोरेन के घर परिवार में आज उत्सव का माहौल है. यह अवसर उन्हें राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा द्वारा सदन से सड़क तक की लड़ाई और राज्य की जनता का भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई में मिले समर्थन के कारण प्राप्त हुआ है. परिवारवाद के खिलाफ भाजपा की लड़ाई ने उन्हें यह अवसर दिया है कि वे राज्य के सर्वोच्च पद पर बैठ पाये हैं.

श्री बाउरी ने कहा कि उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा के लिए करना चाहिए. चम्पाई सोरेन सरकार को हेमंत सरकार की प्रति छाया नहीं बननी चाहिए. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अविलंब ईडी द्वारा भेजे गये भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए. हाल ही में रद्द जेएसएससी की परीक्षा की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए, तभी राज्य की जनता को भरोसा होगा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नेवाली सरकार है.

उन्होंने कहा कि यह सरकार पिछलग्गू नहीं बने बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाये. लेकिन कांग्रेस पार्टी की साजिश चलती रहेगी. कांग्रेस का पुराना इतिहास है कि वह सहयोगी दलों की सरकार को फंसा कर अपने को बचाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों से मिली है. इसलिए मुखौटा को आगे रख कर अपना पूरा एजेंडा लागू कराती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से चलनेवाली सरकारों के मुख्यमंत्री का वही हश्र हुआ है जो हेमंत सोरेन का हुआ. इसलिए चंपाई सोरेन जी को इससे सतर्क रहना चाहिए. ये आंदोलनकारी रहे हैं इसलिए उन्हें अपनी सोच समझ से काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है यह सरकार पिछली सरकार की तरह ही तुष्टिकरण के एजेंडे को लागू करने के लिए बनी है.

श्री बाउरी ने कहा कि सत्ताधारी विधायकों में पद, कुर्सी के लिए अंतर्कलह है. सोरेन परिवार में अंतरकलह है. पहले भी हेमंत सरकार अपने सत्ता पक्ष के विधायकों को जेल भिजवा चुकी है. इसलिए सत्ता पक्ष के सारे विधायक अपने अंतर्कलह को छुपाने के लिए भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे. अपने अंतर्कलह को छुपाने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours